Last modified on 16 नवम्बर 2009, at 03:23

प्रेम-2 / दुष्यन्त

मैं भर लूँ उडान
ऊँचे-नीले अथाह आसमान में
और अक्षरों की वर्षा हो

जो तुमसे लिये हुए हैं
और तुमको ही है समर्पित

कभी तारों
और कभी मोतियों की तरह।

 
मूल राजस्थानी से अनुवाद- मदन गोपाल लढ़ा