भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम में उन्मुक्तता के प्रति समर्पित हो गये, / राजेन्द्र वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:11, 21 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र वर्मा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
प्रेम में उन्मुक्तता के प्रति समर्पित हो गये,
काल के नद पुष्प-जैसे हम विसर्जित हो गये ।
देह-दर्शन में कभी हमको नहीं विश्वास था,
किन्तु क्या कारण, इसी में हम समेकित हो गये ।
एक संस्कृति थी कभी, जो विश्व की सिरमौर थी,
आज उस संस्कृति के वाहक ही उपेक्षित हो गये ।
छल-कपट-ईर्ष्या-अहम्, मद-मोह से संरुद्ध हम,
एक कल्पित तुष्टि के हाथों पराजित हो गये ।
अब समय आया है ऐसा, राम ही रक्षा करें,
वृद्ध माता औ’ पिता से पुत्र वन्दित हो गये ।