भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम में सब संभव है / सरिता महाबलेश्वर सैल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसने मेरे सर पर से
भरी दुपहरी में धूप उतार दी
और कहा शाम हो गई
हमने पलक मुद्दे मान लिया
चाँद को फ़लक पर से उतारकर
उसने जेंब में रख लिया
और कहा सुबह हो गई
हमने अपनी पलकों को
उनकी आँखों के दहलीज़ पर रखा
और भोंर का स्वागत किया
और कुछ इस तरह से एक दिन
समंदर नदी को मिलने चला
और फूल अपने बीज को ढूँढने
कोयल भी जोड़ने लगी घोंसला
कर देता है प्रेम अंसभव को संभव