Last modified on 19 जनवरी 2013, at 22:08

फ़क़ीरों की तरह धूनी रमाकर देखिये साहब / जयकृष्ण राय तुषार

फ़क़ीरों की तरह धूनी रमाकर, देखिए साहब !
तबीयत से यहाँ गंगा नहाकर, देखिए साहब !

यहाँ पर जो सुकूँ है, वो कहाँ है भव्य-महलों में
ये संगम है, यहाँ तम्बू लगाकर, देखिए साहब !

हथेली पर उतर आएँगे ये संगम की लहरों से
परिंदों को मोहब्बत से बुलाकर, देखिए साहब !

ये गंगा फिर बहेगी तोड़कर मज़बूत चट्टानें
जो कचरा आपने फेंका, हटाकर देखिए साहब !