भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिरकी / कन्हैयालाल मत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फर-फर-फर-फर फिरकी थिरकी
चक्कर खाती जाती है।
अपनी धुन में मस्त हुई-सी
ख़ूब घूमती जाती है।

सुनती नहीं किसी की कुछ भी,
झूम-झूम इतराती है।
रंग-बिरंगा नाच दिखाकर,
फूली नहीं समाती है।

पल भर अगर ठहर जाए तो
धरती पर गिर जाती है।
रुकने से बेहद घबराती
चलने से हर्षाती है।