भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिर भी शाँत है झील / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:59, 17 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुरमई अंधेरे के पहले
सूरज की लाल परछाइयां
मीठे पानी से नहलाती
झील की सतह हो गई है लाल

तब भी हो गई थी लाल
जब हुक्मरानों ने
बेवजह कत्लेआम कर
फेंके थे मृत शरीर
झील में

झील की तलहटी से
मछलियों और सीपों के
मृत नमूने तो तलाशे हैं
गोताखोरों ने
पर क्यों नहीं तलाश पाए
शहीदों की कुर्बानियां
शहादत के नमूने ?

सदियों पुराना इतिहास
कहता है झील का पानी
आदिवासी कबीलों का
विदेशी हुकूमत का
आज़ादी का
लोक कथाओं और साहित्य का
पूरा का पूरा इतिहास
अपनी तलहटी में समेटे
बह रही है शांत झील

अवाक हूं
इतना ज्वलंत खजाना
फिर भी शांत ,निस्प्रह !!!