Last modified on 25 अप्रैल 2018, at 19:06

फिर वही शब वही सितारा है / विकास शर्मा 'राज़'

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:06, 25 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विकास शर्मा 'राज़' }} {{KKCatGhazal}} <poem> फिर व...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फिर वही शब वही सितारा है
फिर वही आस्माँ हमारा है

वो जो ता'मीर थी, तुम्हारी थी
ये जो मलबा है, सब हमारा है

चाहता है कि कहकशाँ में रहे
मेरे अंदर जो इक सितारा है

वो जज़ीरा ही कुछ कुशादा था
हमने समझा यही किनारा है

अपनी आवाज़ खो रहा हूँ मैं
ये ख़सारा बड़ा ख़सारा है