Last modified on 22 मई 2019, at 16:53

फिर सुना चौपाल में झगड़ा हुआ है / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:53, 22 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फिर सुना चौपाल में झगड़ा हुआ है
उफ़ ये बस्ती को हमारी जय हुआ है।

आग जंगल की तो बारिश ने बुझा दी
किन्तु बस्ती में धुआं फैला हुआ है।

उनसे कह दो पास आकर क्या करेंगे।
जिस्म ने चोला नया पहना हुआ है।

उसने जब पहचानने में भूल कर दी
हमने भी माना हमें धोखा हुआ है।

अब वहां हलचल मचाना है ज़रूरी
ताल का पानी जहां ठहरा हुआ है।

चीख कोई अब न दे उसको सुनाई
जब से पहना ताज है, बहरा हुआ है।

उतने टुकड़े शर्तिया ये जिस्म होगा
आइना जितनी जगह दरका हुआ है।

हो सके तो पालिये , दिल में महब्बत
जंग में 'विश्वास' क्या रक्खा हुआ है।