Last modified on 9 जुलाई 2011, at 00:56

फूँक देना न इसे काठ के अंबार के साथ / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:56, 9 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


फूँक देना न इसे काठ के अंबार के साथ
साज़ यह हमने बजाया है बड़े प्यार के साथ

सिर्फ सुर-ताल मिलाने से कुछ नहीं मिलता
तार दिल का भी मिलाओ कभी झनकार के साथ

प्यार की दी है सज़ा हमको मगर यह तो कहो
'क्या नहीं तुम भी हमेशा थे गुनहगार के साथ!'

यों तो नज़रों से सदा दूर ही रहता है कोई
आके लगता है गले दिल की एक पुकार के साथ

पंखड़ी में तेरी वह रंग न मिलता हो, गुलाब!
पर ये ख़ुशबू न मिटेगी कभी बहार के साथ