भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फूलों की सेज मोती झल्लर का तकिया / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:54, 12 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूरज डूबा हो गई शाम
सो जा मेरे लालन सो जा मेरे प्यारे

फूलों की सेज मोती झल्लर का तकिया
सो जा मेरे ललना सो जा मेरे प्यारे

भौंरें सोये, तितली सोई, पूसी बिल्ली भी तो सोई
पंख समेटे चिड़ियाँ सोईं, मोर भी सोया पंख पसारे

गालियाँ सूनी चहल-पहल सब, सोई देखो रात हो गई
बतियाते जो चलते-फिरते, गूंगी उनकी बात हो गई

निंदिया आने वाली है, जल्दी ही तू सो जा रे
आँख मूंद ले 'आओ' कह दे, आ जायेगी सो जा रे।

अच्छा ले मैं लोरी गाती, गाती जाती, गाती जाती
अब तो सो जायेगा मुनुआ, कहती हूँ मैं तू सो जा रे
सो जा मेरे ललना सो जा मेरे प्यारे