Last modified on 29 अगस्त 2014, at 00:18

बंजर धरती पर / महेश उपाध्याय

मरुथली लहरियाँ मन के भीतर
आँखें पोखर
तन पर श्रम-सीकर

शीशे की टूटती रेखाएँ
उभरती शिराएँ
साबित है कौन जिसे—
चाव से दिखाएँ

काटे दिन फटी धूप सीकर
रातें बोकर
बंजर धरती पर