Last modified on 9 सितम्बर 2023, at 20:29

बंटी की पेंसिल / पूनम सूद

सुना था
मिलती है सज़ा
अपने पाप की

बालमन ने मेरे
छोटे-छोटे ही तो
किये थे पाप;
बोला था झूठ,
लगायी थी चुगली,
की थी मनमानी;

बस, एक बार
चुराई थी बंटी की पेंसिल,
लौटा भी दी थी
दूसरे दिन 'सॉरी' कह कर

फिर, क्यों दी
भगवान ने मुझे
इतनी सख़्त सज़ा?
बाँध दिया,
हमेशा के लिए
पहिये वाली कुर्सी से मुझे

सज़ा के तौर पर,
अगर लिये थे पैर मेरे भगवान ने,
लौटा तो देता
बंटी के पेंसिल की तरह