भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बचपन बेशक जाता लेकिन कुछ नादानी रह जाती / सोनरूपा विशाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोनरूपा विशाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
}}
 
}}
 
{{KKCatGhazal}}
 
{{KKCatGhazal}}
 
 
<poem>
 
<poem>
 
बचपन बेशक जाता लेकिन कुछ नादानी रह जाती  
 
बचपन बेशक जाता लेकिन कुछ नादानी रह जाती  

23:56, 22 जुलाई 2019 के समय का अवतरण

बचपन बेशक जाता लेकिन कुछ नादानी रह जाती
बीत गये लम्हों की मुझ पर एक निशानी रह जाती

मेरे इन हाथों में तुम गर अपना हाथ नहीं देते
मुझमें कितना प्यार है मैं इससे अनजानी रह जाती

एक सबब उससे मिलने का ये भी तो हो सकता था
काश कि' इक दूजे को कोई बात बतानी रह जाती

सच्चाई थी तल्ख़ बहुत मेरी सपनीली दुनिया से
कैसे मुझमें बाक़ी सपनों वाली रानी रह जाती

इतनी दुनिया जान चुके हम फिर भी अक्सर लगता है
रोज़ सुबह पर्दा हटने पर कुछ हैरानी रह जाती

बेशक़ तुम ख़ुश रहते अपनी दुनिया में लेकिन फिर भी
थोड़ी सी तो मेरे बिन तुममें वीरानी रह जाती

कड़वाहट जब घुली हुई है लोगों के मन में तो 'रूप'
कैसे लोगों की मिश्री सी बोली बानी रह जाती