Last modified on 18 नवम्बर 2019, at 14:20

बचपन / इराक्ली ककाबाद्ज़े / राजेश चन्द्र

आह, कितनी दूर
आ गया मैं,
उस बचपन से

जब भाग निकलता था
आँख बचा कर
स्कूल से जंगल की तरफ़
और थक कर चूर हो जाता था

भाग-भाग कर
माँ की डाँट से बचते हुए...

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र

लीजिए, अब इसी कविता का जार्जियाई भाषा से अँग्रेज़ी अनुवाद पढ़िए
              Irakli Kakabadze

Oh, how I long,
as when I was a child,
To sneak away
from school to the forest
And exhausted from running,
For my mother to scold me . . .

Translated from Georgian by Mary Childs