Last modified on 17 जून 2019, at 23:56

बचा लेता है / संतोष श्रीवास्तव

कागज
वज़नदार होता है
जब नोट बन जाता है

रौंद डालता है
सारे आदर्श, मानवीयता, रिश्ते
निगल लेता है जीवन मूल्य
झोपड़ी से लेकर महलों तक
राज करता है वज़नदार कागज़
 
लेकिन उससे भी ज़्यादा
वज़नदार हो जाता है
जब समा जाता है किताबों में
बचा लेता है
आदर्श, मानवीयता, रिश्ते
जीवन मूल्यों को

सदा के लिए अमर
हो जाता है
कागज़
किताब का पन्ना बन