भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चा पिटता है / शैलजा सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बच्चा पिटता है !!

अमरूद चुराता है?
पीटता है माली, बच्चे को,
बस! बच्चा पिटता है।

माली को कोई नहीं पीटता
जो रोज़ लेता है भर कर अमरूद,
अपने बच्चों के लिये,
बस! बच्चा पिटता है ॥

माली के मालिक को कोई नहीं पीटता
जो लेता है हज़ारों, एक फाइल आगे बढ़ाने के,
मालिक के मालिक को कोई नहीं पीटता
जो लेता है लाखों, इधर का उधर करने के,
बस! बच्चा पिटता है॥

कोई नहीं पीटता गुंडे को,
जो लेता है हफ़्ता लोगों से!
कोई नहीं पीटता विधायक को,
जो लेता है गुंडों से!
कोई नहीं पीटता मंत्री को,
जो लेता है विधायक से!

कोई नहीं पीटता इतने सारे लोगों को,
बस! बच्चा पिटता है॥