भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बताना कभी / बोधिसत्व

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पौधों ने कब पूछा
पानी नल का है या
बादल का है ।

चींटियों ने कब पूछा
किस खेत के गन्ने का है गुड़
चीनी किस देश के मिल से बनी है
चॉकलेट किस कम्पनी की है ।

रुई ने कब पूछा
धागा बनाओगे,
दीए में जलाओगे या
घाव पर धरोगे ।

आग ने कब पूछा
उसमें क्या जलाओगे
क्या गलाओगे ।

ये कुछ ऐसे सवाल हैं
जो उठे हैं अभी
इसका कोई उत्तर हो
तो बताना कभी ।