Last modified on 29 जनवरी 2018, at 18:13

बदलता है घर मकान में / एक बूँद हम / मनोज जैन 'मधुर'

कुछ दिन पहले ही बदला है
घर मकान में

घर की बुनियादों को दादा
साधे रहते थे
हर मौसम में सबकी हिम्मत
बॉंधे रहते थे
मिलती रहीं सफलताएंॅ
हर इम्तिहान में

वैमनस्य के ठूंठे सबके
मन में फूट पड़े
बॅंटवारे के लिए सभी
गिद्धों से टूट पड़े
धीरेे-धीरे बदल रही है
छत मचान में

मोती चुगने वाली दादी
तिनके चुनती है
हुक्म चलाने वाली कैसे
ताने सुनती है
लगा टकटकी देखा करती
आसमान में

नफरत चिन्ता चुभन निरन्तर
बढ़ती जाती है
शंका अमर बेल-सी ऊपर
चढ़ती जाती है
युग भी कम पड़ता है
घर के समाधान में