भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बसाए दिल में हज़ारों हूँ आरज़ू मैं भी / सादिक़ रिज़वी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:57, 7 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सादिक़ रिज़वी }} {{KKCatGhazal}} <poem> बसाए दिल म...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बसाए दिल में हज़ारों हूँ आरज़ू मैं भी
तलाशे मुआश में फिरता हूँ कु-ब-कू मैं भी

तमाम शोला सिफत गुस्सा सर्द हो जाए
ज़रा सी कर लूँ अगर उनसे गुफ्तगू मैं भी

भलाई के लिए देता हूँ मशविरा उनको
बताएं आप ही क्या उनका हूँ अदू मैं भी

क्यों इल्तिफात का मरकज़ न उनकी बन पाया
विसाल के लिए बैठा था रू-ब-रू मैं भी

तुम्हीं अकेले नहीं हो सुकून के तालिब
तुम्हारे साथ रहा महवे जुस्तजू मैं भी

भटक न जाऊं कहीं तीरह -शब् से घबराकर
जलाए रखता हूँ एक शाम-ए-आरज़ू मैं भी

ज़माना कहता है 'सादिक़' को बेसुरा लेकिन
यक़ीन मानिए तुम सा हूँ खुश-गुलू मैं भी