भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बस प्यास ही मुझे मिली / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बादे सवा गुज़र तो ज़रा करीब से
पैग़ाम कह आना ज़रा मेरे हबीब से

मैं रोज़ रास्ता निहारती हूँ तेरा
तेरे सिवाय कौन अब कासिद बने मेरा
सब दूर हो गये हैं मुझ बदनसीब से
बस तू जुड़ी है मुझसे और मेरे हबीब से

मेरे हाथ में आया तो था जिं़दगी का जाम
मेरे होंठ गीत गा रहे थे लेके उसका नाम
किस्मत ने किया खेल लेकिन मुझ गरीब से
मैं क्यों गिले करूँ भला किसी रकीब से

मैं बिन पिये ही झूमती थी खुद ही गिर पड़ी
मेरे हिस्से की छलक गई मैं देख रो पड़ी
बस प्यास ही मुझे मिली मेरे नसीब से
बेसुध सी मैं बिछुड़ गई अपने हबीब से

कहना उसे नसीम बनकर इधर तो आ
सलीब ढो रहा मसीहा आ के देख जा
सहला जा दुःख रही है पीठ इस सलीब से
तू देख आ के खिंच नहीं रही गरीब से।