Last modified on 24 सितम्बर 2008, at 20:56

बस : कुछ कविताएँ-2 / रघुवंश मणि

बड़ी भीड़ है

साँस लेना भी

कठिन है


गाड़ी मत रोको

तेज़ चलने पर

लगती है हवा


कड़ी है धूप

हिलता है राह में

एक बेचारा हाथ


रुकती है बस

चढ़ता है एक

गरियाते हैं सौ


बस में होने

और बाहर होने में

यही फ़र्क है