बहते दरिया में किसी दिन वो बहा देगा मुझे ।
रेत पर इस बार भी लिख कर मिटा देगा मुझे ।
ग़म, जुदाई, अश्क़, तोहमत, बेबसी देने के बाद,
मैं भी देखूँ ये मुक़द्दर और क्या देगा मुझे ।
जिसकी ख़ातिर मैंने गिरवी रक्खी थीं खुद्दरियाँ,
क्या ख़बर थी वो भी नज़रों से गिरा देगा मुझे ।
रेत में तब्दील कर डाला मुझे उस शख़्स ने,
कह रहा था जो कभी दरिया बना देगा मुझे ।
इस बदन में क़ैद हूँ मैं एक पंछी की तरह,
एक दिन लम्हा कोई आकर उड़ा देगा मुझे ।
फ़ासलों से मिल रहा है इससे तो लगता है ये,
वो जुदाई की बहुत लम्बी सज़ा देगा मुझे ।
अपनी ग़ज़लों में तुझे ज़िन्दा करूँगा देखना,
इन दुआओं में असर जिस दिन ख़ुदा देगा मुझे ।