Last modified on 19 अप्रैल 2014, at 19:16

बहुत ख़राब किया ख़्वाहिशाते दुनिया ने / शहजाद अहमद

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:16, 19 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहजाद अहमद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत ख़राब किया ख़्वाहिशाते दुनिया ने
ज़रा ज़रा से ये बुत बन गए ख़ुदा मेरे

ये दुश्मनों से नहीं जात से लड़ाई है
किसी भी काम न आयेंगे दस्तो पा मेरे

तू दोस्तों की तरह फ़ासला न रख इतना
हरीफ़ है तो फिर आ पास बैठ जा मेरे

ये और बात कि मैं बज़्म में अकेला हूँ
बहुत करीब ही बैठे हैं आशना मेरे

वो रौशनी थी कि मैं कुछ न देख पाया था
कल आफ़ताब बहुत ही करीब था मेरे