Last modified on 4 जुलाई 2009, at 02:25

बहुत दूर तक देखा / किरण मल्होत्रा

बहुत दूर तक देखा
सागर का किनारा
नज़र नहीं आया
सैकड़ों सफ़ेद लहरें थीं

नज़र नहीं आया
किस की तरह खिंची
चली जा रही थी
लहरें क्यूँ बढ़ी
चली आ रही थीं
कुछ भी पकड़ में
नहीं आया

सब जीवन-सा
रहस्यमय लगा

कठपुतली की तरह
जिसमें सब नाच रहे
लेकिन
डोर खींचने वाला
नज़र नहीं आया