भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत सी बातें / संध्या रिआज़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:08, 4 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संध्या रिआज़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत पहले बहुत सी बातें
छूती थीं दिल रूलाती थीं आंखें

मोहल्ले के उस छोर पर पीपल के नीचे
अक्सर बैठती उस बुढ़िया का निधन
मोहल्ले में सनसनी फैलाता
महीनों टिकी दोपहरी की गर्म हवा सा
घरों के अन्दर बाहर घूमता रहता था
छूता था दिल रुलाता था आंखें

दादी की लंबी कहानी की यादें
उड़ते घोड़ों और रोते राजा की बातें
अब भी उन्हें सपने में वापस बुलाती हैं
हाय! उनकी पोपली बोलों की चाषनी ललचाती है
पढ़ाई के नाम पर एक काली पाती और गोरी माटी
दुनियां के गणित भाषा और भूगोल बताती है
ष्षाम होते ही चिड़ियों का घेरा सा
बच्चों का डेरा सा
देर रात हो हो और हल्ला मचाता
दादा और दादी की मीठी डांट खाता
अम्मा की गोद में छिप के सो जाता
पर सुबह की भोर के संग आंख जो खुलती
पाया हुआ सब कुछ ओझल हो जाता
और रात का सपना बन आंखों में खो जाता
लेकिन फिर भी दूर जाके भी दूर न जाता
सच है बहुत पहले बहुत सी बातें
छूती थीं दिल रुलाती थीं आंखें