Last modified on 5 अक्टूबर 2011, at 03:54

बहुत से समय / परिचय दास

अनुनय की सारी मुद्राएँ
स्वस्ति भाव से
आत्मीय स्वागत में ।
संज्ञा और विशेषण विन्यस्त हो जाते हैं ।
कब से कोई है
जो हर समय यहाँ
विगत स्नेह को
वापस बुलाता है !
मौन की चाप आलाप बनी
साँस की लय में
अक्षरों में नहीं
अंतर्मन की राग-भूमि पर ।

लौटने का समय है यह

एक ही समय में होते हैं पृथ्वी पर बहुत से समय
एक ही भाव में अनंत भाव ।

केवल एक धड़कन से
अनाम प्रांतरों की धूल की
लिपि-मुक्त भाषा का पता चलता है ।