Last modified on 18 अगस्त 2016, at 10:44

बहुत है जलनखोर, नीली छतरी वाला / एमिली डिकिंसन

सच,
बहुत है जलनखोर, नीली छतरी वाला,
कैसे डोल जाता उसका सिंहासन,
जब उसकी सत्ता के समक्ष
दंडवत होने की जगह,
हम मगन रहते एक दूजे के साथ,
पंगत सजाते एक दूजे के साथ

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोनाली मिश्र

और अब पढ़िए कविता मूल अँग्रेज़ी में

God is indeed a jealous God—
He cannot bear to see
That we had rather not with Him
But with each other play.