भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाँधना एक सुन्दर क्रिया थी / मनोज कुमार झा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उठ के न जाए कहीं रात में माँ
मैं शर्ट के कोने को माँ के आँचल से बाध लेता था
और जब वह उठती
तो जगाते थपथपाते कहती कि मैं बन्धन खोल रही हूँ
कई बार तो मुझे याद भी नहीं रहता था, सुबह मैं
सोचता हूँ काँपता हूँ कि मझनींद में माँ बच्चे को उठा रही है
स्तुति करूँगा कि वह जानती थी भरोसे को खोलना
अभी सुबह के चार बजे दरभंगा स्टेशन पर भटकते सोचते संशय में हूँ
कि किसी गाड़ी पर बैठ हो जाऊँ अज्ञात
या इन्तज़ार करूँ उस प्यारी ट्रेन का जो मुझे सही जगह पहुँचा देगी ।