Last modified on 17 अगस्त 2020, at 13:31

बाकी है अभी / हरिमोहन सारस्वत

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:31, 17 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिमोहन सारस्वत |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझे लिखनी है अभी
जीवन की सबसे सुन्दर कविता
तुझे गुनगुनाना है अभी
जिन्दगी का सबसे मधुर संगीत

मैं शब्द सजा रहा हूं
बरसों से
उस गीत की तलाश में
तुझे सोचते हुए

तू वीणा के तारों में उलझी है
सिर झुकाए जाने कब से
जीवन संगीत के सुरों को खोजते हुए

नियति ने यही काम सौंपा है
हम दोनों को
जीवन की तलाश
जहंा पीड़ा के क्षणों में भी
गुनगुनाया जा सके
मधुर संगीत में भीगा
सबसे सुन्दर गीत

तो आ,
युगों तक अकेले भटकने के बाद
अब साथ चलें
और लिख डालें
बुन डालें
जिन्दगी का सबसे सुन्दर गीत
सबसे मधुर संगीत
फना होने से पहले..