Last modified on 6 मार्च 2015, at 12:39

बाढ़ में बह गया इस बार नशेमन मेरा / महेश कटारे सुगम

बाढ़ में बह गया इस बार नशेमन मेरा ।
देखता रह गया बरसात को आँगन मेरा ।।

वक़्त के साथ बदलती रही दुनियां लेकिन
दर्द की आग में जलता रहा दामन मेरा ।

मेरी उम्मीद का हर बार ज़नाज़ा निकला
हर घड़ी आग उगलता रहा दुश्मन मेरा ।

प्यास में अश्क पिए गम को मुक़द्दर माना।
भूख को धर्म समझता रहा बचपन मेरा ।

देखने वाला समझता सुगम दुश्मन उसको,
बोलता रहता है सच बात जो दरपन मेरा ।।

22-02-2015