भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बात झूठी नहीं मैं असल कहता हूँ / अविनाश भारती

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:29, 7 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अविनाश भारती |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बात झूठी नहीं मैं असल कहता हूँ,
मैं जुदा और से आजकल कहता हूँ।

इक दफ़ा मैंने महफ़िल में देखा उसे,
नाम जो भी रहे मैं ग़ज़ल कहता हूँ।

मीर ग़ालिब निराला को जब से पढ़ा,
झोपडी को तभी से महल कहता हूँ।

दिन गुज़ारे जो थे मैंने तेरे लिए,
ज़िंदगी के गुलों का कँवल कहता हूँ।

आप 'अविनाश' मेरी ग़ज़ल देखिये,
ख़ूब आसान मीठी सरल कहता हूँ।