भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बादल अम्बर पे न धरती पे शजर है बाबा / नौ बहार साबिर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:38, 10 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नौ बहार साबिर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बादल अम्बर पे न धरती पे शजर है बाबा
ज़िन्दगी धूप में सहरा का सफ़र है बाबा

तुम कहाँ आ गए शीशों की तमन्ना ले कर
ये तो इक संग-फ़रोशों का नगर है बाबा

हम हैं क़ैद-ए-दर-ओ-दीवार से आज़ाद हमें
जिस जगह रात गुज़ारी वही घर है बाबा

मन हो दरवेश तो फिर तन पे क़बा हो कि अबा
जोग बाना नहीं अन्दाज़-ए-नज़र है बाबा

बत्न हर संग में देखे जो कोई पैकर-ए-नाज़
किस को हासिल वो सनम-साज़-नज़र है बाबा

सोच कर दश्त-ए-तमन्ना में क़दम रख 'साबिर'
इस मरूथल में ब-हर-गाम ख़तर है बाबा