भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बादल से / शिशु पाल सिंह 'शिशु'

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:30, 13 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिशु पाल सिंह 'शिशु' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्‍यास से सूखे तालू लिये, विकल थीं जब खाकी नसलें,
उस समय काटीं तुमने घोर घाम में सागर की फसलें।
उन्‍हीं फसलों के अब खलिहान, लगाये नीले आँगन में,
पधारे हो, लेकर सुरमई छटायें निर्मल जीवन में।

पधारो अभिनन्‍दन सौ बार तुम्‍हारी कठिन तपस्‍या के,
उच्‍चतम समाधान हो तुम्‍हीं हमारी गहन समस्‍या के.
आज धरती की दबी गुहार सतह के स्‍वर में गाती है,
मिट्टियों की शहजादी नई अदाओं से अँगडाती है।

टीस के कुछ कसकीले गीत, मलारें बन उर में घुमड़े,
पीर के कुछ तड़पीली गीत, कंठ से कजली बन उमड़े।
विरह के कुछ दर्दीले गीत, अधर से विरहा बन फूटे,
जिन्‍हें वाणी न मिल सकी, वही तपन से आंसू बन टूटे।

हम नहीं कहते हैं—बरसो न, किसी सोने की घाटी में।
बरसना किन्‍तु तुम्‍हें अनिवार्य, हार की प्‍यास माटी में॥