भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बादल (१९४४) / एल्वी सिनेर्वो / सईद शेख
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:12, 20 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एल्वी सिनेर्वो |अनुवादक=सईद शेख |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वही बचपन के मण्डराते बादल
चींटा भी नहीं बताता
कि जल्दी है उन्हें कहाँ की ।
जीवित रहो, प्रेम किया
और तीस साल की उम्र में
मुझे क़ैदी की पोशाक पहना दी गई ।
आज भी देखती हूँ बादल
सिर्फ़ एक अन्तहीन बिछोह है ।
प्रेम मरा, घुटा
विकृत हो गया —
सफ़ेद दीवार की बुनियाद पर
अपराधी औरतें
गूँथ रही हैं पीले फूलों की मालाएँ रासलीला के लिए
और दण्ड की कोठरियों की पीली दीवारों पर
उन बीमार प्रेमों की
भद्दी उत्तेजना खोद दी गई है ।
कौन जाने
जीवन यह है
या वह
जो था ।
मूल फ़िनिश भाषा से अनुवाद : सईद शेख