भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बापू तुम्हें प्रणाम / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:03, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम भारत के नन्हें बालक,
करते तुम्हें प्रणाम।
अहा महात्मा गाँधी हो तुम,
दुनियाँ लेती नाम,
बापू तुम्हें प्रणाम।
हमने देखा नहीं तुम्हें पर,
देखी है तस्वीर।
बूड़े से तुम चलते डग भर,
चाल भरी गंभीर।
हँसते हुए किए हैं तुमने,
जाने कितने सबके काम,
बापू तुम्हें प्रणाम।
आँखों ही आँखों में बापू,
हम देख मुसकाते।
हम भारत के लाल इसी से,
हम पर प्यार लुटाते।
हम भी श्रदा करते हैं और
करते बारम्बार प्रणाम,
बापू तुम्हें प्रणाम,
तुमने सदा सत्य बोलो सिखलाया,
दिया अहिंसा अस्त्र।
देश प्रेम का झण्डा कर में,
खादी का शुभ वस्त्र।
वस्त्र नहीं खादी विचार है,
रमते इसमें राम।
बापू तुम्हें प्रणाम।
सभी धर्म है एक, सभी मिल,
एक समान रहो।
बुरा कहो मत, बुरा सुनो मत,
बुरा न कभी कहो।
गुरु मंत्र सिखलाया तुमने,
बने हमारे काम।
बापू तुम्हें प्रणाम।