Last modified on 29 जून 2011, at 07:30

बायु बहारि-बहारि रहे छिति, बीथीं सुगंधनि जातीं सिँचाई / शृंगार-लतिका / द्विज

मत्तगयंद सवैया
(ऋतुराज के स्वागतार्थ वन के सुसज्जित करने का वर्णन)

बायु बहारि-बहारि रहे छिति, बीथीं सुगंधनि जातीं सिँचाई ।
त्यौं मधुमाँते-मलिंद सबै, जय के करषान रहे कछु गाई ॥
मंगल-पाठ पढ़ैं ’द्विजदेव’ सबै बिधि सौं सुखमा उपजाई ।
साजि रहे सब साज घने, बन मैं ऋतुराज की जानि अवाई ॥११॥