Last modified on 9 नवम्बर 2009, at 20:26

बारिशों में नहाना भूल गए / जतिन्दर परवाज़

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:26, 9 नवम्बर 2009 का अवतरण (बारिशों में नहाना भूल गए / जतिन्दर परवाज़े का नाम बदलकर बारिशों में नहाना भूल गए / जतिन्दर परवाज़ क)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बारिशों में नहाना भूल गए
तुम भी क्या वो जमाना भूल गए

कम्प्यूटर किताबें याद रहीं
तितलियों का ठिकाना भूल गए

फल तो आते नहीं थे पेडों पर
अब तो पंछी भी आना भूल गए

यूँ उसे याद कर के रोते हैं
जेसे कोई ख़जाना भूल गए

मैं तो बचपन से ही हूँ संजीदा
तुम भी अब मुस्कराना भूल गए