भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बारिश में उफनाई नदी के जैसी यौवन की तस्वीर / रामप्रकाश 'बेखुद' लखनवी

Kavita Kosh से
Alka sarwat mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:46, 8 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=राम प्रकाश 'बेखुद' संग्रह= }} {{KKCatGazal}} <poem> बारिश में उ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रचनाकार=राम प्रकाश 'बेखुद' संग्रह= }} साँचा:KKCatGazal


बारिश में उफनाई नदी के जैसी यौवन की तस्वीर
कौन उसे पहचान सकेगा देख के बचपन की तस्वीर

यूं ही नहीं पी लेता कोई ज़हरे मुहब्बत दुनिया में
मीरा ने विष के प्याले में देखी मोहन की तस्वीर

हमको अपना फ़र्ज़ हमेशा याद दिलाती रहती है
काँधे पर कांवर रखे वो घर में सरवन की तस्वीर

सोने की चिड़िया कहता है इक पिंजरे के पंछी को
दिखला के नादाँ मुअर्रिख जाने किस सन की तस्वीर

झूट की जो ये हार नहीं है तो फिर आखिर और है क्या
घर में अपने नहीं लगाता कोई रावन की तस्वीर

झूट नहीं कहते हैं मुझको दीवाना कहने वाले
दिल से लगाए बैठा हूँ मैं जान के दुश्मन की तस्वीर

आईना किरदार था अपना मेल नहीं था जब दिल में
हिरसो हवस की धूल ने कर दी धुंधली जीवन की तस्वीर

भीगा बदन और धानी चूनर बिखरी जुल्फें अंगडाई
कोई मुसव्विर खींच रहा हो जैसे सावन की तस्वीर

मैं ये नहीं कहता हूँ 'बेखुद' कहने वाले कहते हैं
मेरी ग़ज़लों में पोशीदा है मेरे फन की तस्वीर