भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बारिश / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात भर चुप-चुप

रोती रही रात

दिन भर टिप-टिप

सिसकता रहा दिन

बिजली के तार

पेड़-पौधे और मकान

सब के सब फूट-फूट कर रोते रहे

नगर भर को आंसुओं में भिगोते रहे

रोते रहे, डुबोते रहे


(रचनाकाल : 1982)