भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाल-वर्ष / श्यामसिंह 'शशि'

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:52, 6 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्यामसिंह 'शशि' |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाल-वर्ष में बिट्टू-बिटिया
बोले-‘हम हैं राजा-रानी।
पापा-मम्मी, नाना-नानी,
तुमसे सुननी नहीं कहानी।

क्या तुमने गबरू को देखा
पालिश करते फुटपाथों पर?
छोटू जूठन धोता देखा
क्या तुमने होटल-ढाबों पर?

सात साल की भोली सरला
लगा रही झाडू़ घर घर में,
कितने ही पप्पू और डब्बू
बिना दूध सोते छप्पर में।

खड़ी चढ़ाई पार कर रहा
चार साल का चरवाहा है,
दस बरसों में बूढ़ा लगता
वह गंगू नौकर आया है।

जब तक भीख माँगता बच्चा
कैसे बाल-वर्ष तब अच्छा
पापा-मम्मी, नाना-नानी
इन बच्चों की यही कहानी।