भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिखरे हुए तिनकों से घर सामने लाना है / हरिराज सिंह 'नूर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिखरे हुए तिनकों से घर सामने लाना है।
टूटे हुए ख़्वाबों को जिसमें कि सजाना है।

मैं एक किताब ऐसी जो चाहे मुझे पढ़ ले,
अब तुम से नहीं कुछ भी मुझको तो छुपाना है।

ख़ूं से जो लिखा जाए, दुहराए जिसे दुनिया,
नाकाम मुहब्बत का अफ़साना पुराना है।

मिटना तो हुआ लाज़िम हर एक लड़ाई में,
मिटने से मगर पहले दुश्मन को मिटाना है।

कुछ भी न हुआ हासिल औरों को तपाया जो,
कुन्दन सा जो बनना तो अपने को तपाना है।

कमज़ोर बने रहकर दिन अपने गुज़ारो तो,
आँखे न दिखानी हैं ख़ुद को ही सताना है।

तुम ‘नूर’ करो कोशिश हर हाल में हारोगे,
तुम को न मिलेगा वो उसका जो ठिकाना है।