Last modified on 30 अप्रैल 2014, at 12:40

बिछड़ना / शैलजा पाठक

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:40, 30 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलजा पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बिछड़ने से
सिर्फ तुम दूर नही हो जाते

कुछ रास्ते अपने आप को
भूल जाते हैं
तालाब का गुलाबी कमल
मुझसे आँखें फेर लेता है

हवा में बह रही
तुम्हारी आवाज
टकरा टकरा जाती है
मुझसे

कम्बखत बेखुदी तो देखो
ये जानते हुए भी की नही हो तुम
बढाती हूँ अपना हाथ तुम्हारी तरफ
आज कहाँ चोट लगा लिया?
ये भी सुनती हूँ

मंदिर के मोड़ पर
तुम मुझे फूल लिए दिखते हो
सावन में एक हरा दुपट्टा तुमने
मुझे ओढाया था

मेरे रास्ते अब मंदिर नही पड़ता
वो रास्ता भी छीन गया है अब
समन्दर की कोई लहर नही छू पाती मुझे
पूरा चाँद भी अधूरा दिखता है मुझे
होली का अबीर फीका कर गए हो

तुम्हारे बिछड़ने से मैं दूर रहीं हूँ
इन खुबसूरत लम्हों से
मैं बिछड़ गई अपने आप से

मेरे अंगूठे को जोर से दबाने की टिस
देखो हुई अभी अभी

बिछड़ना बस एक भ्रम होता है क्या?