Last modified on 21 मई 2011, at 01:42

बिना विद्या के भारत देश / रसूल

बिना विद्या के भारत देश,
कैसी हुई गति तुम्हारी ।

लोग कहत हैं मोटर गाड़ी बहुत चलत है रेस
काठ का घोड़ा घंटा भर में चले सत्तासी कोस
राजा भोज के सवारी ।
बिना विद्या .........

ग्रामोंफोन के बोली सुन के लोग भयो लवलीन ।
विक्रमादित्य के तख्त के नीचे बत्तीस लगे मशीन,
जेहिमें बोली निकले न्यारी-न्यारी ।
बिना विद्या के .........