Last modified on 19 दिसम्बर 2020, at 23:12

बिन्दु / अनामिका अनु

उसकी बेतरतीब सी दुनिया में कहीं तो थी वह
एक बेजान बिन्दु की तरह
  
वह बेजान बिन्दु
अब साँस और शब्द चाहती थी
  
उसने खींच दी एक मौन लकीर
और चुप्पी ओढ़कर सो गया
गम्भीर निद्रा में
  
बिन्दु को लकीर बना देना
उसका विस्तार नहीं ,
उसे अस्तित्वविहीन करना है
 
उसे लकीर की फकीरी में मिला देना है ।