Last modified on 23 दिसम्बर 2017, at 12:44

बिन बोले सब बोल गए तुम / दीपक शर्मा 'दीप'

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:44, 23 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बिन बोले सब बोल गए तुम
'बन्द पड़े पट खोल गए तुम'

गश आने पर गिरना तय था
और नचा कर गोल,गए तुम

होश कहां हो इन आँखों को
ऐसा जलवा घोल गए तुम

इधर पिपिहिरी हो रोया दिल
उधर बजा कर ढोल गए तुम

'बड़ी गुज़ारिश की थी तुम से
हँस कर टाल-मटोल गए तुम'

'तब से खुल कर पगलाता हूँ
जब से पागल बोल गए तुम'

तो कैसे बिक सकता था फिर
कर के जब अनमोल गए तुम

आंख मुँदी थी और नवाज़िश
जो आंखों को खोल गए तुम

दिल 'सतना' में खोज रहा था
और सनम 'शहडोल' गए तुम