भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीती विभावरी (पैरोडी) / बेढब बनारसी

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:32, 13 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बेढब बनारसी }} {{KKCatKavita}} <poem> बीती विभावरी जाग री छप्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
बीती विभावरी जाग री
छप्पर पर बैठे कांव कांव करते हैं कितने काग री
तू लंबी तीने सोती है बिटिया 'माँ-माँ' कह रोती है
रो-रोकर गिरा दिए उसने आंसू अबतक दो गागरी
बीती विभावरी जाग री
बिजलीका भोंपू बोल रहा, धोबी गदहेको खोल रहा
इतना दिन चढ़ आया लेकिन, तूने न जलाई आग री
बीती विभावरी जाग री
उठ जल्दी से दे जलपान मुझे, दो बीड़े दे-दे पान मुझे
तू अब तक सोयी है आली जाना है मुझे प्रयाग री
बीती विभावरी जाग री
(प्रसाद जी की कविता 'बीती विभावरी जाग री' की पैरोडी)