भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीते बसंत की कविता / सत्यानन्द निरुपम

Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:24, 19 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यानन्द निरुपम |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}‎ <poem> बसंत के गी…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बसंत के गीत वो गाएं
जिनके कंधे पर
पसरी हो
सुगंध की बेल

...मैं तक रहा हूँ राह
फसल के सकुशल
घर आने की

मैं दो कोमल खुली बाँहों की पुकार नहीं सुन पाता
मेरे आसरे जीता है पूरा एक कुनबा

सच कहता हूँ
मैंने बसंत की अगवानी में
बोया ही नहीं गेंदे का फूल