भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीत गए लो तुम भी वैसे / सरोज मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बीत गए लो तुम भी वैसे,
जैसे बीता पिछला साल!

धरती के दिन हुये न धानी
नभ की काली रात न बदली!
आग अभी तक है जंगल में
हिम की पत्थर आँख न पिघली!
आंखों के सपने आंखों में,
अधरों से मुस्कानें रुठीं,
सूनी मांग लिये उम्मीदें,
इच्छाओं की चूड़ी टूटी!

बगुलों का तीर्थ लगता है
बस्ती का हर उथला ताल!
बीत गए लो तुम भी वैसे,
जैसे बीता पिछला साल!

राग सदा ही वे गाये जो,
समय पुरुष को मोहित कर लें!
किसी सुबह फिर बिछड़ी खुशियाँ,
मुस्कायें बाहों में भर लें!
हमने जिसके आराधन को
सुन्दर से सुन्दर शब्द चुने!
उस मूरत ने गीत हमारे
सुनकर भी कर दिए अनसुने!

कहीं प्रतीक्षित हीरामन ये
तोड़ न दे पिंजरे का जाल!
बीत गए लो तुम भी वैसे,
जैसे बीता पिछला साल!

दुःख पीड़ा आंसू के मैनें
पहले कुछ गहने बनवाये!
फिर सिंगार किया कविता का,
धुले हुए कपड़े पहनाये!
अनब्याही पर रही आज तक,
कोई राजकुँवर न आया,
इसे प्रसाधन कृतिम न भाये,
उनको मौलिक रूप न भाया!

देख विवश मुझको हँस देती,
करे न कविता एक सवाल!
बीत गए लो तुम भी वैसे,
जैसे बीता पिछला साल!