भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीमार सड़कें / अमृता सिन्हा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:57, 5 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमृता सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गहराती रात
और
लॉकडाउन का सन्नाटा
ऊँची इमारतों से झाँकती
ख़ामोश खिड़कियाँ
कुछ टिमटिमाती रौशनी और
कई जोड़ी उदास आँखें

जहाँ से निकलते हैं कई रास्ते,
कुछ काली सर्पीली सड़कें
जो कहीं नहीं जातीं
बस पसरी रहती हैं यूँही
जिनकी शिथिलता से त्रस्त हैं
क़तार में खड़े वृक्ष

बन रहे हैं गवाह
ठहरे समय के, जीवन
की अनिश्चितताओं के।

थम-थम कर चलता
वह बूढ़ा
थके पैरों से बेपरवाह
कौतुक आँखों से ढूँढ़ता
कोई ठौर, कोई पनाह

तभी पास से गुज़रती
है एक एम्बुलेंस,
ढेरों सवाल जबाब के बाद
ले जाती है साथ उसे

रह जाती है फिर वही वीरान सड़कें
पहले से ज़्यादा उदास और बेहद ख़ाली।