बीस बिधि आऊँ दिन बारीये न पाऊँ और,
याही काज वाही घर बांसनि की बारी है ।
नेंकु फिरि ऐहैं कैहैं दै री दै जसोदा मोहि,
मो पै हठि माँगैं बंसी और कहूँ डारी है ।
'सेख' कहै तुम सिखवो न कछु राम याहि,
भारी गरिहाइनु की सीखें लेतु गारी है ।
सँग लाइ भैया नेंकु न्यारौ न कन्हैया कीजै,
बलन बलैया लैकें मैया बलिहारी है ।